भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्तों पर भारत के रुख़ के बारे में बयान दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने यह साफ़ किया कि व्यापार भारत ने नहीं रोका, बल्कि यह फ़ैसला पाकिस्तान ने लिया था.
जयशंकर ने कहा, “हमने व्यापार नहीं रोका. उनके प्रशासन ने साल 2019 में हमारे साथ व्यापार नहीं करने का फ़ैसला लिया था,”
जयशंकर ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया था.
जयशंकर ने कहा, “हमारी चिंता का विषय शुरू से यह रहा है कि हमें एमएफ़एन (मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन) का दर्जा मिलना चाहिए. हम यह दर्जा पाकिस्तान को देते रहे हैं, मगर वो हमको यह दर्जा नहीं देता है.”
उन्होंने कहा, “इसलिए, पाकिस्तान के साथ व्यापार को लेकर न हमारी ओर से कोई बातचीत हुई है और न उन्होंने इस मामले में कोई कदम बढ़ाया है.”
- अब बांग्लादेश और पाकिस्तान की सेना में साझेदारी, भारत के लिए कितनी बड़ी चिंता