धान मंडी में घुसने से रोका तो दल से बिछड़ा हाथी हुआ आक्रामक, तोड़ा बाउंड्रीवॉल

धान मंडी में घुसने से रोका तो दल से बिछड़ा हाथी हुआ आक्रामक, तोड़ा बाउंड्रीवॉल

कोरबा: वनांचल क्षेत्र करतला अंतर्गत कुदमुरा में दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है. हाथी ने धान मंडी में घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात कर्मियों और वन अमले के खदेड़े जाने से हाथी नाराज हो गया. हाथी ने वन विभाग के रेस्ट हाउस में बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अपना गुस्सा उतारा. इतना ही नहीं हाथी ने रास्ते में एक किसान के बाड़ी के बाउंड्रीवाल को भी ढहा दिया.

कुदमुरा रेंज में घूम रहे 43 हाथी: वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में इन दिनों 43 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें 37 हाथी कुदमुरा वन परिसर के जंगल में हैं, जबकि 6 हाथी चचिया परिसर में सक्रिय हैं. कुदमुरा परिसर में मौजूद हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी अलग होकर लगातार उत्पात मचा रहा है. हर रोज यह हाथी दल से अलग होकर धान मंडी के पास पहुंच जाता है और वहां रखे धान को नुकसान पहुंचाने और खाने की कोशिश करता है. बीते 2, 3 रातों से यह दंतैल हाथी फिर मंडी के पास पहुंचकर मंडरा रहा था. जिसे वहां तैनात कर्मियों ने देख लिया और वन अमले को बुलाकर खदेड़ दिया.

Chhattisgarh