सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ बिहार की कोर्ट में दी गई शिकायत, क्या मांग की गई?

सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ बिहार की कोर्ट में दी गई शिकायत, क्या मांग की गई?

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के ख़िलाफ बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले की एक अदालत में शिकायत दी गई है. यह मामला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई उनकी एक टिप्पणी से जुड़ा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुज़फ़्फ़रपुर के वकील सुधीर ओझा ने शनिवार को एक शिकायत दर्ज कराई. इसमें उन्होंने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का कथित तौर पर अपमान करने के मामले में सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

दरअसल, संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद विवाद शुरू हो गया था.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से वहां मौजूद रिपोर्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देने को कहा था. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे.

फिर राहुल गांधी ने सोनिया गांधी से पूछा था कि आप अभिभाषण के बारे में क्या सोचती हैं, तो सोनिया गांधी ने कहा था, “वैसा ही, झूठे वादे.”

इस पर राहुल गांधी ने कहा, “नो कमेंट?”

तो सोनिया गांधी ने कहा था, “नहीं बेचारी महिला, राष्ट्रपति आख़िर तक बहुत थक गई थीं.”

फिर राहुल गांधी ने सोनिया से कहा, “एक ही बात बार-बार दोहरा रही थीं?” तब सोनिया गांधी ने कहा, “नहीं, वो बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं. ये ठीक नहीं है.”

  • ट्रूडो ने ट्रंप के टैरिफ़ फ़ैसले पर किया पलटवार, अब किस तरह के ट्रेड वॉर की शुरुआत हुई?
National