मोदी की महाकुंभयात्रा की तस्वीरें:नाव में योगी के साथ संगम पहुंचे

मोदी की महाकुंभयात्रा की तस्वीरें:नाव में योगी के साथ संगम पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग के वस्त्र, हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला पहने उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप करते रहे।

प्रधानमंत्री ने संगम नोज पर गंगा पूजन के दौरान मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई। प्रधानमंत्री ने UP के CM योगी आदित्यनाथ के साथ नाव पर सवारी भी की। मोदी की महाकुंभ यात्रा करीब 2 घंटे की रही। मोदी की महाकुंभ यात्रा देखिए तस्वीरों में..

National