पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी

पंचायत से पार्लियामेंट तक बीजेपी

नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब पंचायत चुनावों में भी बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। हालांकि राज्य में पंचायत चुनाव पार्टीगत नहीं होते हैं। प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण में भाजपा समर्थित प्रत्याशी, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को एक बार फिर पटखनी देकर चुनाव में फतह हासिल कर लिए हैं।

– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है परंतु बीजेपी ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है –

उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का झंडा फहरेगा और फिर केन्द्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद निकायों और पंचायतों में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास कार्य तीव्र गति से करेगी। हमारी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सौम्य चेहरा, मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा और राज्य में सुशासन की बयार की वजह से जनता का समर्थन भाजपा को लगातार मिल रहा है।

Chhattisgarh