यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग इस साल खत्म हो सकती है.
ज़ेलेंस्की ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम इस साल युद्ध ख़त्म कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए ‘बहुत कठिन’ रहा है.
ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस को रोकने के लिए आने वाले सालों में यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ और नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो में शामिल होने से ‘बहुत मदद मिलेगी’.
हाल ही में ज़ेलेंस्की ने कहा था कि शांति या नेटो सदस्यता मिले तो वे पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.