69 करोड़ की शराब पी गए 2 महीने में कवर्धा वाले

69 करोड़ की शराब पी गए 2 महीने में कवर्धा वाले

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान कवर्धा में जमकर शराब कि बिक्री हुई. आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2 महीने के भीतर 69 करोड़ की शराब कवर्धा वाले पीए गए. आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि कबीरधाम जिले में साल 2025 के जनवरी और फरवरी महीने में 69 करोड़ का शराब की बिक्री दर्ज की गई है. पिछले साल 2024 के जनवरी और फरवरी में 47 करोड़ की बिक्री हुई थी. आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस साल विभाग का शराब बिक्री से अच्छा मुनाफा हुआ है.

69 करोड़ की शराब पी गए: आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव भी ये मानते हैं कि अधिक शराब बिक्री होने की वजह जिले में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का होना एक वजह हो सकती है. इसके साथ ही मड़ई मेला भी एक खास वजह है. आबकारी अधिकारी ध्रुव कहते हैं कि गन्ना पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर यहां आते हैं इसके चलते भी शराब की बिक्री इन दो महीनों में बढ़ी.

आबादी कम खपत ज्यादा: 2011 की जनगणना के अनुसार कबीरधाम जिले की जनसंख्या साढ़े आठ लाख थी. अब कवर्धा जिले की जनसंख्या 10 लाख के आस पास होने का अनुमान है. दस लाख की आबादी में अगर 3 लाख लोग भी शराब पीते हैं तो 60 दिन के भीतर 69 करोड़ की शराब पीना किसी भी शहर के लोगों के सेहत के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.

Chhattisgarh