छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों की जल्द आएगी पहली सूची

छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों की जल्द आएगी पहली सूची

निगम मंडल के लिए नाम तय हो चुके हैं कभी भी इसकी पहली सूची जारी हो सकती है. इस सूची में रमन सरकार में रहे कुछ पुराने निगम मंडल के सदस्यों के नाम भी हो सकते हैं, ऐसी चर्चा इन दिनों चल रही है. संभावना है कि आने वाले दो से चार दिनों में इन नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

निगम मंडलों की जल्द आएगी पहली सूची: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी का उत्साह चरम पर है. चर्चा है कि इसी उत्साह के बीच पार्टी जल्द से जल्द निगम मंडलों की सूची जारी कर सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि नामों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. नामों में रमन सिंह के कार्यकाल में निगम मंडल संभाल चुके सदस्यों के नाम भी शामिल हैं.

इन नामों पर चर्चा: सूत्रों की मानें तो इस सूची में संजय श्रीवास्तव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सौरव सिंह, केदारनाथ गुप्ता, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, राजीव अग्रवाल, श्रीनिवास भद्दी और अनुराग सिंह देव का नाम शामिल है. इसके अलावा दो संगठन के महामंत्री जो तीन विधानसभा चुनाव हार चुके हैं उनका नाम भी सूची में हो सकता है.

पुराने चेहरों पर दाव: जानकारी के मुताबिक निगम मंडल के लिए पार्टी ने कुछ मापदंड तय किए थे, जिसके तहत विधानसभा चुनाव हारे, पूर्व निगम मंडल में रहे और संगठन के पदाधिकारी को निगम मंडल में जगह नहीं दी जाएगी. उसके बजाय नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. सूत्रों के हवाले से जो नाम सामने आ रहे हैं वह सभी मापदंडों के विपरीत हैं. इसे लेकर संगठन में सक्रिय रहकर विधानसभा से निकाय चुनाव तक पार्टी के लिए काम करने वालों में नाराजगी है.

प्रभारी से हुई नामों को लेकर मुलाकात: इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री टोकन साहू ने रविवार को पटना में प्रभारी नितिन नबीन से मिलकर नियुक्ति को लेकर अपनी बात रखी है. चर्चा तो यह भी हो रही है कि निगम मंडल के नाम तय करने के लिए रखी गई बैठक में दोनों डिप्टी सीएम को नहीं बुलाया गया था.

Chhattisgarh