प्रदेश सरकार ने रायपुर और रायगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगाने कलेक्टरों को निर्देश दे दिया है । सरकार ने कलेक्टर , एसपी को भेजे निर्देश में कहा है कि चार फीसदी से अधिक पॉजिटिव रेट वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दें । इस केटेगरी में सूबे के रायपुर और रायगढ़ जिले हैं , जहां चार फीसदी से अधिक पॉजिटिव दरें हैं ।गृह विभाग के निर्देश के अनुसार इन दोनों जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा । प्रशासन चाहे तो धारा 144 प्रभावशील कर सकता है । इसके साथ ही दोनों जिलों में स्कूल, आंगनबाड़ी, लायब्रेरी, स्वीमिंग पुल पूर्णतः बंद रहेंगे ।