रायपुर नगर निगम के सभापति का चुनाव 7 मार्च को, वोटिंग के बाद उसी दिन होगा ऐलान

रायपुर नगर निगम के सभापति का चुनाव 7 मार्च को, वोटिंग के बाद उसी दिन होगा ऐलान

रायपुर नगर निगम के सभापति का चुनाव 7 मार्च को होगा। अपील समिति सदस्यों के लिए दोपहर 12 से 12.46 बजे तक नामांकन किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे तक निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।

दोपहर डेढ़ बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। डेढ़ से तीन बजे तक अपील समिति के सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। मतगणना वोटिंग के तुरंत बाद होगी और नतीजा घोषित किया जाएगा।

इससे पहले सोमवार को नव निर्वाचित मेयर मीनल चौबे से महापौर का पदभार संभाल लिया है। व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में महापौर मीनल चौबे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नगर निगम की कमान संभाली।

महापौर ने अपने संबोधन में रायपुर को एक बेहतर और विकसित शहर बनाने का संकल्प दोहराया। मीनल चौबे ने कहा, मैं रायपुर के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। हमारा लक्ष्य है कि रायपुर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में एक मॉडल शहर के रूप में उभरे।

Chhattisgarh