चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफ़ाइनल: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 265 रन

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफ़ाइनल: भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 265 रन

दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा है. अगर टीम इंडिया ये लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

मोहम्मद शमी ने कप्तान स्मिथ को बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत दी. स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली

इसके कुछ ही देर बाद अक्षर पटेल ने छठे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को आउट कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ़ सात रन ही बना सके थे. अक्षर ने मैक्सवेल को बोल्ड आउट किया.

इससे पहले, रवींद्र जडेजा ने जोश इंग्लिस को विराट कोहली के हाथों कैच कराया.

जोश इंग्लिस 11 रन ही बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 144 रन के स्कोर पर गिरा.

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा था. मार्नस लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए. लाबुशेन को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका वरुण चक्रवर्ती ने दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट किया.

भारतीय गेंदबाज़ों के लिए सरदर्द बन रहे ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया.

मुक़ाबले में अपना पहला ओवर फेंक रहे वरुण ने हेड को लंबा शॉट खेलने का लालच दिया. हेड ने लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ऊंचा शॉट खेला और शुभमन गिल ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की.

हेड ने 33 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली

इससे पहले, मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग साझेदारी सिर्फ़ चार रन ही चल सकी और भारत ने दूसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवेन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

दुबई में चल रहे इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर रही है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी और वरुण चक्रवर्ती ने पाँच विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. कप्तान स्मिथ ने बताया कि मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को टीम में जगह मिली है. जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा टीम में शामिल किए गए हैं.

Sports