राजधानी में सटोरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही. रायपुर पुलिस ने दो दिन में 5 खाईवालों को पकड़ा है. न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के महावीर नगर स्थित कुकरेजा फार्म हाउस के पास ऑनलाइन सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेला रहा था. इससे पहले लग्जरी कार में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खेलवा रहे दो बड़े बुकियों को पुलिस ने धरदबोचा था.
एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पहचान विजय शादिजा उर्फ पंजू (46), दयाल कुमार पंजवानी (43) और विकास नंदानी (32) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके कब्जे से 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया, जिनकी कुल कीमत करीब 1,50,000 रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की जांच जारी है.