बागबाहरा के बिहाझर स्थित बालाजी राइस मिल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग मिल में खड़े दो ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे भूसे और धान के स्टॉक तक फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में कामयाब हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खेत में पलारी जलाने के दौरान उठी चिंगारी हवा में उड़कर राइस मिल में रखे भूसे पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी। फिलहाल कितने का नुक़सान हुआ है ये आकलन के बाद पता चलेगा।