छत्तीसगढ़ में होली के बाद सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सूबे की ऊर्जाधानी कोरबा में कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार दोपहर को यह हादसा हुआ. कोरबा पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि की है.
कार और बाइक की टक्कर: कोरबा पुलिस ने जानकारी दी है कि जटगा पुलिस चौकी थाना क्षेत्र में कार और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई. यह हादसा उस वक्त हो गया जब बरबसपुर गांव के निवासी तीन दोस्त दोपहिया वाहन पर खोडरी गांव की ओर जा रहे थे. टक्कर के बाद तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मरने वालों में आदित्य धोबी, सूरज कंवर और अखिलेश्वर धोबी शामिल हैं. कोरबा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
बस्तर में कार पलटी, दो की मौत: दूसरा हादसा बस्तर में हुआ है. यहां 9 नाबालिग बच्चे एक एसयूवी वाहन में सवार होकर इंद्रावती नहाने जा रहे थे. तभी भानपुरी लोहंडीगुड़ा मार्ग पर वाहन के ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार पलट गई और हादसे में दो नाबालिग बच्चे की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में अन्य दो लड़कों की हालत बेहद गंभीर है. घायल दोनों लड़कों का इलाज लोहंडीगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
गणेश यादव, थाना प्रभारी, लोहंडीगुड़ा ने बताया,लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया और उसके आस पास के 9 बच्चे होली के बाद वाहन से नहाने इंद्रावती नदी जा रहे थे. इसी दौरान भानपुरी लोहंडीगुड़ा मार्ग में वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो नाबालिक लड़कों की जान चली गई.-
गांव में पसरा मातम: इस घटना के बाद से घोटिया गांव में मातम पसर गया है. लोग दर्दनाक हादसे से सदमे में है. पुलिस ने वाहन अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है