धरती पर कब तक लौटेंगी सुनीता विलियम्स, इसरो वैज्ञानिक ने क्या बताया?

धरती पर कब तक लौटेंगी सुनीता विलियम्स, इसरो वैज्ञानिक ने क्या बताया?

अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी कब तक हो पाएगी? इसका जवाब इसरो वैज्ञानिक एम.अन्नादुराई ने दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजे़शन (इसरो) के वैज्ञानिक एम. अन्नादुराई ने कहा है कि ऐसी उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में सुनीता विलियम्स की वापसी हो जाएगी.

उन्होंने कहा, “हालांकि, शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं, मगर सुनीता विलियम्स को सुरक्षित लाना महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि इसके लिए आवश्यक योजनाएं और ज़रूरी कामों को किया जा चुका है.”

“अब जैसी योजना बनाई गई हैं, उस हिसाब से सुनीता विलियम्स जल्दी वापस आ पाएंगी.”

उन्होंने कहा, “सुनीता विलियम्स ने उनकी कमांडर पोजिशन को रूसी अंतरिक्ष यात्री को सौंप दिया है. उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में वह वापस आ जाएंगी.”

अंतरिक्ष में क्यों फंस गए थे अंतरिक्ष यात्री?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर क़रीब दस महीने से अंतरारष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में रहे हैं.

दोनों ने 5 जून 2024 को इस परीक्षण मिशन के लिए बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से उड़ान भरी थी. उन्हें आठ दिन के बाद वापस लौटना था.

लेकिन, स्टारलाइनर अंतरिक्षयान जब आईएसएस के क़रीब पहुंचा, तो उसमें समस्याएं पैदा हो गईं और इसके पांच थ्रस्टर्स बंद हो गए, जो यान को दिशा देते हैं.

इसमें हीलियम भी ख़त्म हो गया. इससे जलने वाले ईंधन पर यान को निर्भर होना पड़ा और दोनों अंतरिक्षयात्रियों की वापसी अटक गई.

International