दंतेवाड़ा को दहलाने की थी साजिश, ऐसे फेल हुआ नक्सलियों का बारूदी प्लान

दंतेवाड़ा को दहलाने की थी साजिश, ऐसे फेल हुआ नक्सलियों का बारूदी प्लान

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने रविवार को नक्सलियों की डेंजरस प्लानिंग को फेल कर दिया. मालेवाही थाना इलाके में फोर्स ने माओवादियों की आईईडी ब्लास्ट के मंसूबों पर पानी फेर दिया. समय रहते सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आईईडी को बरामद किया और उसे डिफ्यूज कर दिया. इस तरह सिक्योरिटी फोर्स ने बड़ी नक्सल साजिश को नाकाम कर दिया.

डिमाइनिंग और एरिया डॉमिनेशन में मिली सफलता: सुरक्षा बलों को दंतेवाड़ा के टेकरी पहाड़ी पर डिमाइनिंग और एरिया डॉमिनेशन के दौरान यह सफलता मिली है. 16 मार्च को फोर्स की टीम मालेवाही इलाके में रवाना हुई थी. यहां से दो किलोमीटर की दूरी पर फोर्स को पहाड़ी पर आईईडी मिली. उसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने बीडीएस टीम को खबर किया.

बीडीएस टीम ने IED को किया डिफ्यूज: बीडीएस की टीम ने डिमाइनिंग के दौरान आईईडी को डिफ्यूज किया. इस घटना के बाद फोर्स ने इलाके में सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया है. नक्सल विरोधी अभियान को भी फोर्स की तरफ से गति दी गई है. नक्सलगढ़ में लगातार सुरक्षाबलों का शिकंजा इस साल भी कसता जा रहा है. इस वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं और वह बड़ी वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. उसी के तहत नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था.

7 मार्च को नारायणपुर में हुआ था आईईडी ब्लास्ट: इससे पहले 7 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने एक निजी कंपनी के आयरन ओर माइंस में आईईडी ब्लास्ट किया था. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक मजदूर घायल हुआ था. नारायणपुर के आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान में यह ब्लास्ट हुआ था. दिलीप कुमार बघेल नाम के मजदूर ने इस घटना में अपनी जान गंवाई.

Uncategorized