ग़ज़ा पर इसराइली हमले के बाद क्या हैं हालात, देखिए तस्वीरों में

ग़ज़ा पर इसराइली हमले के बाद क्या हैं हालात, देखिए तस्वीरों में

इसराइल की सेना का कहना है कि वह ग़ज़ा में बड़ी सैन्य कार्रवाई कर रही है. इस हमले से हुए नुक़सान के बारे में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में कम से कम 400 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

आईडीएफ़ का कहना है कि वह हमास के “आतंकवादी ठिकानों” को निशाना बना रहा है.

19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से ग़ज़ा में यह सबसे बड़ा हवाई हमला है. ग़ज़ा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रही है.

इसराइली हमले के बाद उत्तरी ग़ज़ा को खाली कर सुरक्षित ठिकानों की तरफ जाते लोग

हमास के अधीन काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रात भर हुए इसराइली हवाई हमलों में ग़ज़ा में कम से कम 400 लोग मारे गए हैं

राहत सामग्री और अन्य सामान लेकर ग़ज़ा पट्टी के पूर्वी इलाक़े से सुरक्षित ठिकाने की तरफ जा रहे लोग

इसराइली सेना ने ग़ज़ा में लोगों से कहा है कि वो सीमा से सटे इलाक़ों को खाली कर दें

International