समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए बयान पर सफ़ाई दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राज्यसभा सांसद ने रामजी लाल सुमन कहा, “शुक्रवार को संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज के दौरान मैंने कहा था कि हिंदुस्तान में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. मेरा मक़सद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचना नहीं था.”
उनका कहना है कि किसी दूसरे धर्म या जाति के अनुयायियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा, “मेरा बयान किसी जाति, वर्ग या धर्म के ख़िलाफ़ नहीं था. इस देश की मिट्टी के लिए जिन लोगों ने बलिदान किया है, मैं उन सबको सलाम करता हूं. मेरा मक़सद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.”
शुक्रवार को सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा था, “मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था.”
उनके इस बयान पर राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आपत्ति जताई थी.