यूक्रेन के शहर सुमी के कार्यवाहक मेयर आर्तेम कबजार ने बताया कि रूस ने उत्तरी यूक्रेन के शहर सुमी पर मिसाइल हमला किया था, जिसमें कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यह हमला रिहायशी इलाकों और ज़रूरी सुविधाओं, जैसे बच्चों के अस्पतालों को निशाना बनाकर किया गया था.
सुमी के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख वलोडिमिर आर्त्युख ने घटनास्थल से एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि इस हमले में कई रिहायशी इमारतें और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इन हमलों के वीडियो क्षेत्रीय प्रशासन ने पोस्ट किए है. जिनमें टूटी हुई इमारतें और अपार्टमेंट से उठता धुआं देखा जा सकता है.