सरगुजा. जिले में पीएम जनमन योजना के तहत बनने वाला डामर युक्त सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. दरअसल बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत मानपुर से पहाड़ गांव तक पीएम जनमन योजना के तहत डामर युक्त सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें ठेकेदार की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से महीनेभर में ही सड़क उखड़ने लगी है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि मानपुर से पहाड़ गांव तक गुणवत्ता को ताक पर रखकर डामर युक्त सड़क निर्माण किया गया है. इसके चलते एक माह में ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई है. सड़क निर्माण में ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही डामर युक्त सड़क की पतली लेयर बिछाकर काम पूरा बताकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय में बिल जमा कर दिया है. इधर स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो को गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद वह खुद स्थल निरीक्षण में जाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा, गुणवत्ता की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ठेकेदार और अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : कांग्रेस
इस मामले पर संबंधित अधिकारियों ने जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में ही नहीं पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. प्रदेश में जहां भी कुछ निर्माण हो रहे हैं जहां भी रोड बन रहे हैं उनमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. ठेकेदार सड़कों को तो दोबारा रिपेयरिंग कर सकते हैं, लेकिन खराब सड़क में दुर्घटना और आम जनता को होने वाली परेशानी को कैसे दूर किया जा सकता है.