शेख अंसार की कलम से
हरियाणा में बीजेपी सरकार ने ईद जैसे दुनिया के सबसे बड़े त्योहार की छुट्टी रद्द कर दी है। केंद्र सरकार के मातहत चलने वाले रिजर्व बैंक ने ईद के रोज़ की छुट्टी रद्द कर दी। यूपी में बीजेपी की सरकार सड़क पर ईद की नमाज़ पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस फोर्स को सड़कों पर उतार चुकी है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार गरीबों की गोश्त की दुकानों को बंद करवा रही है। देश के मुसलमानों का सब्र आज़माया जा रहा है, और मुसलमान आज़माइश के उरूज़ पर है। मुसलमानों को यह अहसास कराया जा रहा है कि वो इस देश में अप्रासंगिक हैं। इस देश में उनका कुछ नहीं है, यह देश भी नहीं, हर एक तारीख़ को मुसलमान अपनी हड्डियों पर लिख रहा है। अब बारी देश के उन अमनपंसद इंसाफपसंद आम हिन्दुओ की है जो तटस्थ रहकर इस अन्याय को होता हुआ देखेंगे या विरोध में शंखनाद करेंगे। वक़्त अपनी तासीर और फितरत के मुताबिक बदलता है। इतिहास के सामने वर्तमान सवाल बनकर खड़ा होगा। दुनिया देख रही है कि देश का मुसलमान इंतिहा की हद तक सहन कर भी रहा और अपने देश और अपनी मिट्टी से मोहब्बत करते हुए आईने में मिले हक़ के सहारे मुखालफत करते रहेंगे। खामोश रहने वाले को परवरदिगार माफ़ करें।