ड्रीम रेन फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म के. दीपक रजक द्वारा प्रस्तुत

छत्तीसगढ़ी फिल्म “सुहाग” – ( वचन में बंधे मया के कहानी ) की भावनात्मक कहानी, प्रदेश भर में बन रही है चर्चा का केंद्र
रायपुर, 6 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ी सिनेमा इन दिनों अपने स्वर्णिम दौर की ओर अग्रसर है। इसी श्रृंखला में ड्रीम रेन फिल्म के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित फिल्म “सुहाग” 18 अप्रैल 2025 को प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म का निर्माण चंद्रशेखर तिवारी और वत्सला सौरभ शर्मा ने किया है, वहीं लोकनाथ दीवान ने सह-निर्माता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस संवेदनशील और कलात्मक फिल्म का निर्देशन किया है छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रतिष्ठित निर्देशक राहुल थवाईत ने।
मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार “अनुज शर्मा” नज़र आएंगे, जिनका अभिनय हमेशा की तरह गहराई, सहजता और संवेदनशीलता से भरपूर है। अनुज शर्मा का नाम ही छत्तीसगढ़ी दर्शकों के लिए भरोसे और भावनाओं का पर्याय बन चुका है, और “सुहाग” में उनका किरदार दर्शकों के दिलों को विशेष रूप से छूने वाला है।
अनुज शर्मा और अनिकृति चौहान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे में देखने को मिलेगा
“सुहाग” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, रिश्तों और भावनाओं का जीवन्त दस्तावेज है। इसकी मूल भावना “वचन में बंधे मया” पर आधारित है – जो दर्शकों को पारिवारिक मूल्यों और भावनात्मक रिश्तों की गहराई से रूबरू कराता है।
फिल्म के प्रस्तुकर्ता के.दीपक रजक ने बताया की,
“‘सुहाग’ हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा को सहेजने और परदे पर उतारने का एक प्रयास है। हम चाहते हैं कि हर दर्शक खुद को इस कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करे – क्योंकि यह कहानी उनके अपने जीवन की कहानी है।”

निर्देशक राहुल थवाईत के अनुसार, “सुहाग” न केवल एक मनोरंजन प्रधान फिल्म है, बल्कि यह समाज के उन रिश्तों को सामने लाती है, जो समय के साथ खोते जा रहे हैं – जैसे वचन, ममता और निष्ठा।
ट्रेलर में आया संवाद – “मया ( प्रेम ) को समझने के लिए, वचन निभाना जरूरी है…” अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, संगीत और संवादों में छत्तीसगढ़ी माटी की सुगंध स्पष्ट रूप से महसूस की जा सकती है। इसे देखकर यही लगता है – “सुहाग” एक अनुभव है, एक भाव है, और छत्तीसगढ़ की आत्मा का सजीव चित्रण है।
“सुहाग” – 18 अप्रैल 2025 से, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।
यह फिल्म नहीं, छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रची-बसी एक भावनात्मक यात्रा है।