दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची के साथ हुई अमानवीय कृत्य और मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस केस में तीन संदिग्धों का डीएनए सैंपल भेजा था.जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है. पुलिस के मुताबिक बच्ची के रिश्तेदार का सैंपल मैच हो गया है. पुलिस की माने तो इस केस में फॉरेंसिक रिपोर्ट आरोपी को सजा दिलाने में बड़ी कड़ी साबित होगी.
पुलिस का दावा रिश्तेदार ही असली गुनाहगार : इस पूरे मामले में दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी पूरी कार्रवाई की है. मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने एसआईटी का भी गठन किया है. जिसकी जांच अभी जारी है. वहीं दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बच्ची के साथ अमानवीय कृत्य वाले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य दो लोगों का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था.जि
बच्ची के शरीर से बायोलॉजिकल सैंपल इकट्ठा करके भेजा गया था. तीनों संदेहियों के साथ सैंपल परीक्षण कराया गया था. जिसमें परिवार के ही सदस्य का सैंपल मैच हुआ है. पुलिस के पास अब पर्याप्त साक्ष्य हो चुके हैं. जिसके कारण पुलिस को आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में पुलिस कामयाब होगी- चिराग जैन सीएसपी
क्या था घटनाक्रम : आपको बता दें कि कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची घर से लापता हुई थी. जिसका शव दूसरे दिन एक कार से बरामद हुआ था. बच्ची के शव की स्थिति काफी खराब थी.जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाते हुए,कार में तोड़फोड़ की और कार मालिक के घर पर आगजनी कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरु की. जिसमें पुलिस ने तीन संदेहियों को गिरफ्तार किया.संदेहियों में बच्ची का रिश्तेदार भी था.जांच में पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी ने उसी के घर में इस घटना को अंजाम दिया था. बच्ची की दादी घर से बाहर पूजा के लिए गई थी. उस दौरान आरोपी ने ये घिनौनी हरकत की. उसके बाद एक कार की डिक्की में शव को बंद कर दिया. आरोपी को ये मालूम था कि कार की डिक्की बंद नहीं होती है. इसका फायदा उठाकर उसने बच्ची को कार में रख दिया. कार की डिक्की में काफी समय तक शव पड़ा रहा. गर्मी होने की वजह से बच्ची के शरीर पर फफोले हो गए.दूसरे दिन बच्ची का शव मिला. अब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.