क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला

रायपुर, – ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के जगतपुर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लगभग तीन वर्षों से लंबित प्रकरण की विवेचना के तहत की गई। आरोपी विपीन कुमार पिता छितई प्रसाद (उम्र 22 वर्ष) को पुलिस टीम ने विशेष प्रयासों के बाद यूपी से धरदबोचा।

घटना का विवरण

यह मामला दिनांक 16 जुलाई 2022 का है। प्रार्थी रविकांत कटारे, निवासी माना कैंप, रायपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल पर खुद को डीबीएस बैंक का प्रतिनिधि बताने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड अभी तक एक्टिवेट नहीं हुआ है और इसे एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता है।
भरोसा दिलाने के बाद जैसे ही प्रार्थी ने ओटीपी साझा किया, उनके खाते से ₹80,580 की राशि ऑनलाइन निकाल ली गई।

इस घटना पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 379/2023, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

जांच के दौरान साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान विपीन कुमार, निवासी पुरेमदारदीन, पोस्ट जगतपुर, जिला रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। उसने धोखाधड़ी कर यह रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर प्रधान आरक्षक संजय सिंह (क्र. 2591) के नेतृत्व में पुलिस टीम को रायबरेली रवाना किया गया। वहां से आरोपी को पकड़कर रायपुर लाया गया और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की गई।

जांच टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक कमलेश सिंह (क्र. 1100) एवं सुनील ध्रुव (क्र. 2409) की प्रमुख भूमिका रही।

यह गिरफ्तारी उन पुराने मामलों के त्वरित निराकरण की दिशा में उठाया गया प्रभावी कदम है, जिन पर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद सिंह ने विशेष जोर दिया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में लंबित मामलों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करें।

Chhattisgarh