रायपुर।
भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 17 से 20 अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
इस कार्रवाई की जद में राजस्व विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं, जिनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित आवासों पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है।
EOW की यह कार्रवाई रायपुर, अभनपुर, आरंग, दुर्ग और भिलाई सहित अन्य ठिकानों पर भी जारी है। टीमों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संबंधित प्रकरणों से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। जांच एजेंसी को संदेह है कि अधिग्रहण में जानबूझकर बाजार मूल्य से अधिक भुगतान कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया गया।
फिलहाल EOW की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।