तुर्की में भूकंप के दो झटके, शुरूआती जानकारी का इंतज़ार

तुर्की में भूकंप के दो झटके, शुरूआती जानकारी का इंतज़ार

पश्चिमी तुर्की में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं. देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल से लगभग 210 किलोमीटर दूर आए इस भूकंप से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं आई है.

लेकिन झटके इस्तांबुल और राजधानी अंकारा तक महसूस करने की ख़बरें आ रही हैं.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप से होने वाले नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है.

भूंकप को रिक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता वाला बताया गया है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती के 3.09 किलोमीटर भीतर था.

पहले झटकों के थोड़ी देर बाद एक और छोटा झटका महूसस किया गया है.

International