अमित शाह ने कहा – इतिहास को गौरवमयी तरीके से लिखने में अब हमें कौन रोक सकता है?

अमित शाह ने कहा – इतिहास को गौरवमयी तरीके से लिखने में अब हमें कौन रोक सकता है?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक समारोह में कहा है कि भारतीय इतिहास को विसंगतियों से मुक्त करवाने के लिए उसे दोबारा लिखा जाना चाहिए.

उन्होंने इतिहासकारों से तीस महान भारतीय साम्राज्यों और 300 योद्धाओं पर शोध करने की अपील भी की.

अमित शाह असम के अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बरफुकन के 400वीं वर्षगांठ पर बोल रहे थे.

इतिहास को दोबारा लिखने के बारे में बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा, “मैं भी इतिहास का विद्यार्थी हूँ. मैं कई बार सुनता हूँ कि इतिहास को ग़लत तरीके से लिखा गया है.”

“हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर लिखा गया है. लेकिन हमारे इतिहास को गौरवमयी तरीके से लिखने में अब हमें कौन रोकता है. हमें पुरुषार्थ करना पड़ेगा. हमें संशोधन करना पड़ेगा. और अपने इतिहास को गौरवमयी तरीके से विश्व के सामने रखना पड़ेगा.”

समारोह के दौरान मौजूद विद्यार्थियों से अध्यापकों से मुख़ातिब होते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,”इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के बारे में छिड़ी बहस से बाहर निकल कर भारत के 30 बड़े साम्राज्यों और 300 विभूतियों पर शोध करें.”

उन्होंने कहा कि इससे नया इतिहास आएगा और असत्य अपने आप ग़ायब हो जाएगा.

बीजेपी और भारत में दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग भारतीय इतिहास पर अलग रुख़ रखते हैं और इतिहास ने दोबारा लिखे जाने के बारे में खुलकर बोलते हैं.

National