ब्राज़ील टीम के डॉक्टर के मुताबिक दाईं ए़ड़ी में चोट लगने की वजह से टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं.
यानी नेमार अब क़तर वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का कोई और मैच नहीं खेल पाएंगे.
सर्बिया के ख़िलाफ़ 80वें मिनट में 30 वर्षीय नेमार चोटिल होकर बाहर हो गए थे.
जब नेमार के पैर का इलाज किया जा रहा था तब उन्होंने अपना चेहरा ढंक लिया था. उनके पांव की सूजन दिखाई दे रही थी.
वहीं ब्राज़ील के एक और खिलाड़ी डेनिलो भी एड़ी चोटिल होने की वजह से अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे.
टीम के डॉक्टर के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों के लिगामेंट को नुक़सान पहुंचा हैं.
दोनों खिलाड़ियों को आराम देकर उन्हें चोट से उबरने का मौका दिया जा रहा है ताकि वो टीम के अगले महत्वपूर्ण मैचों में खेल सकें.
पिछले कुछ सालों में नेमार के दायें पैर में कई बार चोट लगी है.
नेमार लिगामेंट चोट की वजह से 2019 का कोपा अमेरिका कप भी नहीं खेल सके थे.
ऐसी ही एक चोट की वजह से वो 2021 में भी कई सप्ताह टीम से बाहर रहे थे.