महिलाओं को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर योग गुरू रामदेव को महाराष्ट्र महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है.
ये नोटिस उन्हें महिलाओं को लेकर दिए गए उनके विवादस्पद बयान को लेकर जारी किया है, आयोग ने रामदेव को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है.
शुक्रवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान रामदेव ने कहा था, “महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी नज़रों में तो महिलाएं कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं.”
आयोजन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे मौजूद थे.
इस मामले में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही.
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने रामदेव के बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा है, “अब मुझे पता चला की पतांजलि बाबा क्यों रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़े पहन कर भागे थे, क्योंकि उन्हें साड़ी और सलवार पसंद है और…”
“यक़ीनन उनके दिमाग में स्ट्रैबिज़्मज़ (एक तरह का विकार) हो गया है जो वो इस तरह के बयान दे रहे हैं.”