श्रद्धा मर्डर केस: आफ़ताब पूनावाला के नार्को टेस्ट को अदालत ने दी मंज़ूरी

दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस के अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला के नार्को टेस्ट की मंज़ूरी मिल गई है.

कोर्ट ने कहा है कि एक और पांच दिसंबर को आफ़ताब पूनावाला को नार्को टेस्ट के लिए रोहिणी एफ़एसएल ले जाया जा सकता है.

फ़िलहाल पुलिस आफ़ताब पूनावाला का पॉलिग्राफ़ टेस्ट करवा रही है. इसी कड़ी में आफ़ताब पूनावाला को लेकर एफ़एसएल से लौटते समय सोमवार को पुलिस के वाहन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. मामले में दो हमलावरों को गिरफ़्तार कर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इसके बाद मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के साथ आफ़ताब को तिहाड़ जेल से फिर रोहिणी लैब ले जाया गया है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आफ़ताब पूनावाला ने इस साल मई महीने में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. आफ़ताब पर आरोप है कि वो इसके बाद रोज़ रात में कुछ हिस्से मेहरौली के जंगलों में फेंकता था.

मामले से पर्दा तब उठा जब श्रद्धा वालकर के पिता ने बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस से की. श्रद्धा वालकर और आफ़ताब पूनावाला दोनों ही महाराष्ट्र के निवासी थे और दिल्ली के मेहरौली में किराए के घर में शिफ़्ट हुए थे.

National