कश्मीर घाटी में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले कई कश्मीरी पंडितों को “ऑनलाइन धमकी ” दी गई है. ये धमकी कश्मीरफाइट. ब्लॉग से दी गई है. इस धमकी के बाद कश्मीरी पंडितों में खौफ़ है.
इस ऑनलाइन धमकी में क़रीब 56 कश्मीरी पंडितों को धमकी देकर उनके नाम, ड्यूटी की जगह और विभाग का नाम भी लिखा गया है.
बीजेपी ने इस मामले में जांच की मांग की है और इसको सुरक्षा का बड़ा विषय बताया है.
कश्मीरी पंडितों को ये धमकी एक ऐसे समय में दी गई है, जब कश्मीर में कई कश्मीरी पंडितों और गै़र -कश्मीरी मज़दूरों की टार्गेटेड किल्लिंग्स के बाद कश्मीर में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले कई कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ कर गए हैं और सुरक्षा मुहैया करने की मांग कर रहे हैं.
इस ऑनलाइन धमकी में कश्मीरी पंडितों के नामों के अलावा मुसलमानों के नाम भी शामिल हैं. ऑनलाइन धमकी में ये आरोप लगाया गया है कि “दिल्ली के नैरेटिव और हिंदुत्व एजेंडा को फैलाने का काम किया जा रहा है.”
धमकी में ये भी लिखा गया है कि रेज़िस्टेन्स फोर्स ने पहले ही इस तरह के हमलों की वजह बताई है और आगे भी इस तरह के हमले जारी रहेंगे.