कांकेर। भानुप्रतापुर उपचुनाव (Bhanupratappur by-election) के लिए बीते सोमवार को मतदान हो चुका है और कल मतगणना की जाएगी। कल होने वाली मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
ये भी पढ़े : सियासत : बलात्कार के आरोप पर सियासी प्रकोप….<br><em>राजनीति का कीचड़ या कीचड़ में सन गई राजनीति…</em>
मिली जानकारी के अनुसार, कल होने वाली मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में स्थित पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी। बता दें कि भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। भाजपा की तरफ से ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी मैदान में है। दोनों ही प्रत्याशियों ने खुद के लिए जमकर प्रचार किया था और दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया है। हालांकि कांग्रेस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।