छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा में MLA की कुर्सी के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। सबसे पहले 396 डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है साथ ही EVM की काउंटिंग भी चल रही है। पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 3397 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 1490 और अकबर कोर्राम को 1196 वोट मिले हैं। वहीं 414 वोट नोटा को मिले हैं।
14 टेबल पर 256 EVM के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। साथ ही 10 बजे से शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे। सुबह सुरक्षाबलों के साथ मत पेटियां गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर भेजी गई थी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है।