प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘न्यूट्रल’ लोगों पर किया तंज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘न्यूट्रल’ लोगों पर किया तंज़

गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां इन राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर बोले वहीं उन्होंने ‘न्यूट्रल’ लोगों पर तंज़ किया.

पढ़ें पीएम मोदी क्या बोले-

इस चुनाव में बहुत लोगों को जानने पहचानने का अवसर मिला है.

पिछले चुनावों का एक बड़े कैनवास पर एनालिसिस करना चाहिए कि जो अपने आप को ‘न्यूट्रल’ कहते हैं,

जिनका ‘न्यूट्रल’ होना ज़रूरी होता है, वो कहां खड़े होते हैं, कब कैसे रंग बदलते हैं और कैसे खेल खेलते हैं, ये अब देश को जान लेना बहुत ज़रूरी है.

उत्तराखंड का इतना बड़ा चुनाव हुआ, कितनी ज़मानतें जब्त हुई, कोई चर्चा नहीं.

हिमाचल में इतना बड़ा चुनाव हुआ, कितने लोगों की जमानत जब्त हुई, कितने लोगों को बुरा हाल हुआ पर कोई चर्चा नहीं.

उन लोगों को भी जानना चाहिए, पहचानना चाहिए कि ये भी ठेकेदार हैं.

राजनीति में सेवा भाव से एक मूक सेवक की तरह काम करना एक डिस्क्वालिफिकेशन माना जा रहा है, क्या नौबत आई है. ये कैसे मापदंड हैं.

National