नीतीश कुमार का यह बयान क्या तेजस्वी को उत्तराधिकार बनाने का संकेत है?

नीतीश कुमार का यह बयान क्या तेजस्वी को उत्तराधिकार बनाने का संकेत है?

बिहार में इसी साल अगस्त महीने में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बीजेपी को छोड़ आरजेडी का दामन थामा तो ऐसी अटकलें लगाई गईं कि अब वह तेजस्वी को बिहार की ज़िम्मेदारी दे देंगे और ख़ुद राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे.

बिहार में आरजेडी नेता भी कहते मिल जाते हैं कि आने वाले समय में नीतीश कुमार बिहार की ज़िम्मेदारी तेजस्वी यादव को ही सौंप देंगे, इसीलिए उनकी हर बात मानी जा रही है.

नीतीश कुमार के हालिया बयान से इन अटकलों को बल मिला है कि वह बिहार की कमान तेजस्वी को देने का मन बना चुके हैं.

सोमवार को नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ़ के पैठना-भागनबिगहा रहुई डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करते हुए कहा था कि उन्होंने बहुत काम कर लिया और अब तेजस्वी आगे का काम करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि अब वह तेजस्वी को आगे बढ़ाएं. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा कह रहे थे तो बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी वहीं थे.

नीतीश कुमार ने कहा, ”हमलोग तो बहुत काम कर ही दिए हैं. बाक़ी भी कुछ होगा तो तेजस्वी जी आगे का काम करते रहेंगे. कोई आपस में विवाद भी करवाना चाहे तो मत उलझिएगा. आपस में एकजुट रहना है.”

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया ज़िले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि यह उनका आख़िरी चुनाव है और अंत भला तो सब भला. नीतीश कुमार ने कहा था, ”और ये जान लीजिए कि यह मेरा आख़िरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला.”

यह सवाल पहले से ही उठता रहा है कि नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का क्या होगा? नीतीश कुमार ने अभी तक किसी को आगे नहीं किया है जिससे पता चले कि उनके बाद पार्टी कौन देखेगा. अगर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार का आख़िरी था तो 2025 में उनकी पार्टी का क्या होगा?

जब नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को जेडीयू की कमान सौंपी थी तब कहा जा रहा था कि उन्होंने अपना उत्तराधिकार चुन लिया है. लेकिन आरसीपी सिंह पार्टी से बाहर चुके हैं और उन्हें भी लगता है कि नीतीश कुमार तेजस्वी को ही कमान सौंप देंगे.

National