कोरबा में कटघोरा- बिलासपुर मार्ग पर दो ट्रकों में आमने- सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन में ही फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आय दिन एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे है जिसमे लोगों की जान जा रही है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया के पास देर रात लगभग 1:30 बजे ये घटना सामने आयी। दो ट्रकों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो जाने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक गाड़ी में ही फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को निकालने की कवायद शुरू की गई। घंटो चले रेस्क्यू के बाद चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया।
कटघोरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन फंसे चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घटना स्थल के पास कांटा घर था जहां धान लोड वाहन तौल करा कर निकल रहा था इसी दौरान कोयला लोड वाहन भी सामने से आ रहा था मोड़ होने के कारण आमने- सामने भिड़ंत हो गयी। हादसे के बाद एक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
मृतक मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का रहने वाला है उसका नाम 32 वर्षीय अंकुर पटेल है। घटना के बाद पुलिस ने अनूपपुर में रहने वाले वाहन मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों और वाहन मालिक की पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।