छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। अगले दो दिनों में पारा तीन डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं की वजह से तापमान घटेगा। तापमान गिरने से ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अब मौसम पूरी तरह से खुल गया है, सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड शुरू होगी।
रायपुर में 18 डिग्री तापमान
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में 18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। बिलासपुर में 14.2, पेण्ड्रारोड में 11.3, अंबिकापुर में 8.6, जगदलपुर में 17.5, दुर्ग में 14.4 और राजनांदगांव में 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।