राहुल गांधी को जयशंकर का जवाब, कहा- जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल सही नहीं

राहुल गांधी को जयशंकर का जवाब, कहा- जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल सही नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस सांसद राहुल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्दों को इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

लोकसभा में उन्होंने कहा, “हमें सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हमारे जवान यांगसे में 13 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा में तैनात हैं. पिटाई जैसे शब्द वो डिज़र्व नहीं करते. पिटाई शब्द का इस्तेमाल हमारे जवानों के लिए नहीं होना चाहिए.”

विदेश मंत्री ने कहा, “हमारे जवान वहां खड़े हैं, उनका सम्मान होना चाहिए, उनकी तारीफ़ होनी चाहिए.”

इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार चीन के प्रति उदासीन है.

उन्होंने कहा, “अगर सरकार उदासीन होती, तो भारतीय सेना को सीमा पर किसने भेजा. अगर हम उदासीन होते तो क्यों हम चीन पर पीछे हटने के लिए दबाव डाल रहे हैं. हम क्यों कहते कि हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं.”

National