संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को खूब मिलती है. अरुणाचल के तवांग में भारत-चीन झड़प के बाद कांग्रेस संसद में खूब हमलावर हुई. दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? सोशल मीडिया पर एक बयान काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी संसद में कुत्ते वाले बयान पर ही खरगे की खूब खिंचाई की थी.
https://youtu.be/zwApwcBv9B4
7 फरवरी 2017 के दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा था, ‘इतिहास सिर्फ किताबों की अटारी में पड़ा रहे तो समाज जीवन को प्रेरणा नहीं देता. हर युग में इतिहास को जानने और जीने का प्रयास आवश्यक होता है. उस समय हम थे या नहीं थे. हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे. औरों के कुत्ते हो सकते हैं. हम कुत्तों वाली परंपरा से पले-बढ़े नहीं हैं. लेकिन देश के कोटी-कोटी लोग थे, जब कांग्रेस पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था. 1857 का स्वतंत्रता संग्राम इस देश के लोगों ने जान की बाजी लगाकर लड़ा था. उस समय संप्रदाय की कोई भेद रेखा नहीं थी. तब भी कमल था और आज भी कमल है.
read more : Cg news : अस्थि विसर्जन कर लौट रहे परिवार के साथ बड़ा हादसा, खाई में जा गिरी कार, चार की मौत
सोशल मीडिया पर दोनों बयानों को मिलाकर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 20 दिसंबर 2022 को मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर वही बयान दिया जो उन्होंने पांच साल पहले संसद में दिया था. तब पीएम मोदी ने उनको जवाब दिया था. उनके इस बयान पर खूब हंगामा भी हुआ था. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी को लेकर दिए गए इस बयान के लिए हम कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे की घोर निंदा करते हैं. खड़गे कांग्रेस में महज रबर-स्टैंप की भूमिका निभा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा था, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बयान दिया. हम उसकी निंदा करते हैं. आज जो कांग्रेस है वह पहले की कांग्रेस नहीं, बल्कि इटेलियन कांग्रेस है. खड़गे मजह रबर-स्टैंप हैं. यह कांग्रेस असली नहीं नकली है. महात्मा गांधी ने तो कांग्रेस का विघटन करने की मांग की थी.