चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दवाइयां ख़रीदने के लिए 104 करोड़ के बजट को मंज़ूरी दी है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक रिव्यू मीटिंग में सभी सरकारी अस्पतालों से बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू, ऑक्सीजन समेत स्वास्थ्य अधिकारियों की संख्या से जुड़ी जानकारियां साझा करने के लिए कहा है.
सिसोदिया ने कहा, “104 करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी गई ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि दवाइयों की सरकारी अस्पतालों में कमी नहीं हो और वो किसी भी हालात के लिए तैयार रहें.”
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कई एक्सपर्ट्स से तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को अस्पतालों में तैयारियों को लेकर एक मॉक ड्रिल किया जाएगा.