ईरान में सोना और डॉलर ख़रीदने की होड़, ये है वजह

ईरान की मुद्रा रियाल में गिरावट का दौर लगातार जारी है. इस बीच कई लोग सोना और डॉलर खरीद रहे हैं.

बीबीसी पर्शियन सेवा के मुताबिक खुले बाज़ार में एक डॉलर 42 हज़ार रियाल में मिल रहा है.

ईरान के अधिकारियों ने इसके लिए देश में जारी विरोध प्रदर्शनों को ज़िम्मेदार बताया है. ईरान में सौ दिन से ज़्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. विरोध प्रदर्शन की शुरुआत होने के बाद से डॉलर के मुक़ाबले ईरान की मुद्रा में करीब एक चौथाई की गिरावट हो चुकी है.

ईरान में जिन लोगों के पास पैसे हैं, वो अपनी बचत को बनाए रखने के लिए डॉलर और सोना खरीद रहे हैं. ईरान में महंगाई दर भी तेज़ी से बढ़ रही है.

ईरान में मीडिया को इस मुद्दे पर समाचार लिखने या दिखाने की मनाही है. प्रेस पर निगरानी रखने वाले बोर्ड ने कुछ मीडिया संस्थानों को इसे लेकर आगाह भी किया है

International