महाकुंभ की दीर्घकालिक परियोजनाओं के प्रस्तावों को बृहस्पतिवार को मंजूरी मिलने के आसार हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित एपेक्स कमेटी की बैठक में 150 से अधिक दीर्घकालीन परियोजनाओं के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
कमेटी के समक्ष चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति इन परियोजनाओं पर स्वीकृति प्रदान कर सकती है। इसके बाद नए वर्ष में निर्माण कार्य आरंभ करा दिए जाएंगे। अफसरों के मुताबिक अक्तूबर 2024 तक इन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दीर्घकालिक कार्यों में 13 नई सेतु परियोजनाएं शामिल हैं।