पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीएम मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर उनसे आराम करने को कहा है.
हीराबेन मोदी का शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में निधन हो गया है जिसके बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर उन्हें मुखाग्नि दी.
लेकिन इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रेलवे की कई परियोजनों के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में खुद उपस्थित होने वाले थे लेकिन माँ हीराबेन मोदी का निधन होने की वजह से वह इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के ज़रिए शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी धुर आलोचक ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.
लेकिन पीएम मोदी की मौजूदगी पर उन्होंने कहा, ‘सर, प्लीज़ थोड़ा आराम कीजिए, मुझे नहीं पता कि मैं आपके परिजनों और बाकी लोगों को अपनी संवेदनाएं किस तरह प्रकट करूं क्योंकि मां की जगह कभी भी कोई और नहीं ले सकता. आपकी मां हमारी मां जैसी थीं
मुझे अपनी मां की याद आ रही है, सर, भगवान आपको शक्ति दे ताकि आप आगे बढ़ सकें. आज का दिन आपके लिए बहुत दुख भरा है. लेकिन आप फिर भी वर्चुअली आए, यह बड़े आदर की बात है. आपने अपने काम के ज़रिए अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है.