कंझावला मामला: गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

कंझावला मामला: गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन और जल्द से जल्द एक जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. रिपोर्ट तैयार होते ही गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार (1 जनवरी) को कार हादसे में मारी गई युवती का जिस्म कार के साथ करीब 10-12 किलोमीटर तक घिसटता रहा.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने आज (सोमवार) मीडिया को बताया, “(पीड़िता) लगभग 10-12 किलोमीटर तक घिसटती रही.”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये हादसा रविवार को तड़के ढाई से साढ़े तीन बजे के बीच हुआ.

पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि हादसे के बाद युवती का शरीर गाड़ी में फंस गया था और वो ‘कुछ किलोमीटर’ तक गाड़ी के साथ घिसटती रही थी. इस वजह से उसके सिर का पिछला हिस्सा और शरीर का पिछला भाग बुरी तरह से छिल गया.

National