दो बहनों के साथ त्रिकोणीय प्रेम और अवैध संबंध के कारण झारखंड के गुमला जिले के पतिया गांव निवासी रविंद्र महतो की आरोपियों ने निर्मम हत्या कर उसके शव को धड़ से अलग कर छंदा नदी में गाड़ दिया था. दरअसल हत्याकांड की घटना को आरोपियों ने 31अक्टूबर 2022 को अंजाम दे दिया था, हत्या कांड का खुलासा तब हुआ जब मृतक रविंद्र महतो की पत्नी पूनम देवी ने 4 जनवरी 2023 को गुमला जिले के गुमला थाना में पति के गायब होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई, महिला द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने पूरे हत्याकांड के मामले का उद्भेदन कर दिया.
गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दो अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
हत्या कर सिर काट नदी में गाड़ा
गुमला एसडीपीओ ने बताया इस हत्याकांड की घटना को कौशल्या देवी, उसका प्रेमी राजेंद्र साहु, कौशल्या की बहन संजू देवी और उसके प्रेमी अजय महतो ने मिलकर अंजाम दिया था. चारों ने मिलकर पहले रविंद्र महतो की हत्या की और फिर सिर काट कर नदी में गाड़ दिया. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2023 को मृतक की पत्नी पूनम देवी ने पति के गायब होने को लेकर गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसका पति रविंद्र महतो 30 अक्टूबर 2022 से गायब था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांड के अनुसंधान के अप्राथमिक अभियुक्त अजय महतो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक के शव को छंदा नदी से बरामद किया.
पूर्व प्रेमिका की बहन से बनाना चाहता था अवैध संबंध
गिरफ्तार आरोपी अजय महतो ने पुलिस को बताया कि मृतक रविंद्र महतो का विधवा कौशल्या देवी के साथ अवैध संबंध था,लेकिन कुछ दिन बाद संबंध खत्म हो गया और कौशल्या का प्रेम नए प्रेमी राजेंद्र साहु के साथ शुरू हो गया. कौशल्या से संबंध के दौरान रविंद्र महतो उसकी बहन संजु देवी के घर सिमडेगा जिला के कुम्हार टोली भी जाया करता था.
कौशल्या के बाद रविंद्र महतो अब उसकी बहन संजु को अपना प्रेमिका बनाना चाह रहा था, उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाना चाहता था, लेकिन लड़की को मंजूर नहीं था. इसी बीच 31 अक्टूबर 2022 को रविंद्र महतो, कौशल्या देवी की बहन संजू से मिलने उसके सिमडेगा स्थित घर गया था. इस बात की जानकारी मिलने पर कौशल्या देवी अपने कथित प्रेमी राजेंद्र साहु और अपनी बहन संजू के प्रेमी अजय महतो को भी साथ को लेकर अपनी बहन संजु के घर पहुंच गई.
इसके बाद चारों ने मिलकर रविंद्र महतो को बहला फुसलाकर सिमडेगा जिला के छंदा नदी ले गये. जहां सभी ने मिलकर पहले रविंद्र की हत्या कर डाली, हत्या के बाद सिर को धड़ से रेतकर अलग कर दिया और नदी में गाड़ दिया. पुलिस ने पहले अजय महतो को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर संजु देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्या के दो अन्य आरोपी कौशल्या देवी और उसका कथित प्रेमी राजेंद्र साहू अभी भी फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.