Ayushman Card: एक क्लिक में जानें क्या आपका बन पाएगा आयुष्मान कार्ड या नहीं, मिलता है पांच लाख रुपये तक का लाभ

Ayushman Card: एक क्लिक में जानें क्या आपका बन पाएगा आयुष्मान कार्ड या नहीं, मिलता है पांच लाख रुपये तक का लाभ

शहरों से लेकर दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। भारत सरकार और राज्य सरकारें दोनों ही कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। जैसे- आयुष्मान भारत योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है। इसमें कई तरह की बीमारियां कवर हैं। ऐसे में एक बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं, अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है। अगर आप पात्र हुए, तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर बैठे पात्रता चेक करने के तरीके के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

स्टेप 1
अगर आपने अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है और अब बनवाने की सोच रहे हैं, तो पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी
पात्रता जांचने के लिए आपको पीएम जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा

स्टेप 2
फिर आपको यहां पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे कैप्चा कोड को यहां भर दें

स्टेप 3
इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना है, जिसके लिए पहले ‘गेट ओटीपी’ वाले विकल्प पर क्लिक कर दें
फिर आपके मोबाइल नंबर जो ओटीपी आया है, उसे यहां दर्ज करें

स्टेप 4
अब आपको अपना प्रांत चुन लेना हैं और जिले पर क्लिक करें
इसके बाद आपसे यहां आपका नाम, पिता का नाम जैसी अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भर दें
फिर आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा।

National