श्री राधे निकुंज शिक्षण एवं जन कल्याण समिति, जंजगिरी मातापरा चरोदा भिलाई द्वारा दिनांक 17 जनवरी से 23 जनवरी श्री राम कथा महोत्सव एवं रूद्र महायज्ञ विशाल संत समागम श्री राधे निकुंज परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न संतो से कथा अवण करने का अवसर प्रदेश के समस्त भक्तों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम में निम्नानुसार संत जन उपस्थित रहेंगे।
श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य जगदगुरू, लक्ष्मणाचार्य जी. महाराज मिर्जापुर (उ.प्र.)
अनंत श्री श्री विभूषित कनिष्ठ जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज
रामकथा मणी परमपूज्य संत श्री रामज्ञानीदास महात्यागी जी महाराज तिरखेड़ी अजीज गोंदिया, महाराष्ट्र
परमपूज्य संत श्री महंत कमललोचन दास महाराज जी महामठ श्री जगन्नाथ धाम उड़िसा
श्राम कथा वाचिका साध्वी सुश्री नीलम गायत्री चित्रकूटधाम
श्री राधे निकुंज आश्रम शिक्षण एवं जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा रोहणी गौधाम गौशाल का
निर्माण कराया गया है जिसे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के हाथों से अनावरण कराया जाना है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी 17 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किसी भी दिन समय हेतु निवेदन किया गया है आश्रम भव्य शिव मंदिर प्रगति पर है।