भारत के हैदराबाद शहर में जन्मी अरुणा मिलर को अमेरिकी राज्य मेरीलैंड की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर चुना गया है. वो इस पद पर चुने जाने वाली पहली भारतीय-अमरीकी राजनेता बन गई हैं.
बुधवार को अरुणा ने राज्य के दसवें लेफ्टिनेन्ट गवर्नर के रूप में शपथ ली. इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर कहा “हमने इतिहास रच दिया है. लेकिन ताकत इतिहास के बनने में नहीं है बल्कि ताकत लोगों के हाथों में है. ये बस एक सफर की शुरुआत है.
“https://twitter.com/arunamiller/status/1615888664541773824?t=TNCRgtKyEehGHEVzBvG9bg&s=19