डोनाल्ड ट्रंप पर 10 लाख डॉलर का लगा ज़ुर्माना

डोनाल्ड ट्रंप पर 10 लाख डॉलर का लगा ज़ुर्माना

गुरुवार को अमेरिका के एक डिस्ट्रिक्ट जज ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर क़रीब 10 लाख डॉलर का हर्जाना लगाया है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन पर मानहानि का मुक़दमा दायर कर 7 करोड़ डॉलर हर्जाने की मांग की थी. हिलेरी क्लिंटन और अन्य के ख़िलाफ़ दायर किए गए इस मानहानि के मुक़दमे को कोर्ट ने ‘ओछा’ क़रार दिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले मार्च में ये मुक़दमा दायर किया था जिसमें आरोप लगाया था कि 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी और अन्य ने ग़लत नैरेटिव गढ़ने की कोशिश की और चुनाव जीतने के लिए ट्रंप के चुनावी अभियान को रूस के साथ जोड़ने की कोशिश की थी.

ट्रंप ने इसके लिए हर्जाने के तौर पर सात करोड़ डॉलर की मांग की थी.

हालांकि यह मुक़दमा बीते सितम्बर में ही ख़ारिज हो गया था और एक प्रतिवादी के अपील पर डोनाल्ड ट्रंप पर 65,000 डॉलर का ज़ुर्माना भी लगाया गया था.

गुरुवार को ये ताज़ा आदेश हिलेरी क्लिंटन की अपील पर आया है.

अपने आदेश में जज ने कहा कि ट्रंप न्यायिक प्रक्रिया के दुरुपयोग के मास्टरमाइंड हैं और इस मुक़दमे में कोई दम नहीं था और इसके पीछे राजनीतिक मक़सद छिपा था.

International