नरवाल विस्फोट में आतंकियों ने किया टाइमर आईडी का इस्तेमाल, आज भी इलाका सील, सैनिटाइजेशन ऑपरेशन जारी

नरवाल विस्फोट में आतंकियों ने किया टाइमर आईडी का इस्तेमाल, आज भी इलाका सील, सैनिटाइजेशन ऑपरेशन जारी

जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को दो विस्फोट हुए, जिनमें 9 लोग घायल हो गए. जांच में जुटी एजेंसियों का दावा है कि जो दो बम धमाके नरवाल में हुए हैं, उनमें आतंकियों ने संभवत टाइमर आईडी का इस्तेमाल किया है. सुरक्षा के लिहाज से नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर को आज (रविवार) भी सील कर दिया गया है. पूरे नरवाल इलाके में सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चल रहा है और आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है.

एक अधिकारी ने बम धमाके में घायलों की पहचान जम्मू निवासी सुहैल इकबाल, विश्व प्रताप, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार और अनीश और डोडा के सुशील कुमार के रूप में की है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी, जिसके 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ.

15 मिनट में दो विस्फोट से दहल उठा जम्मू

मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया. स्थानीय निवासी राजकुमार ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो वह दूसरी गाड़ी पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, “हमें शुरू में लगा कि किसी गाड़ी के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हुआ है, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.”

National